वीरांगना ऊदा देवी पासी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण से पहले नगर आयुक्त ने स्थल का किया निरीक्षण
Sadar, Lucknow | Nov 8, 2025 वीरांगना ऊदा देवी पासी की स्मृति में इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड क्षेत्र के सेक्टर 19 पासी चौराहा, वृंदावन कॉलोनी पीपरीखेड़ा के समीप उनकी 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस प्रतिमा का अनावरण आगामी 16 नवंबर को देश के माननीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के माननीय सांसद राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा।