घाटीगांव: ग्वालियर में जाट-जाटव समाज में खूनी भिड़ंत, पानी के बहाव से बढ़ा विवाद, पथराव और फायरिंग में तीन घायल
ग्वालियर में जाट–जाटव समाज में खूनी भिड़ंत: खेत में पानी के बहाव से बढ़ा विवाद, पथराव और फायरिंग में तीन घायल ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली गांव में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। खेत में पानी बहने की बात पर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।