बक्सर: बक्सर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समाहरणालय में समापन, डीएम ने उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित
Buxar, Buxar | Oct 7, 2025 बक्सर में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का सोमवार को समापन हो गया. समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सोमवार को लगभग 5:00 बजे अपराह्न में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं ईश्वर का निवास होता है। इसलिए हम सभी को स्वच्छता में भागीदारी जरूर करनी चाहिए।