जहानाबाद: लडौआ गांव की वृद्ध महिला की छोटिहां में संदिग्ध मौत, भाई-भतीजे पर हत्या का आरोप
गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के छोटिहां गांव स्थित अपने मायके में रह रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला मुन्ना देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की कोई संतान नहीं थी। वह कुछ दिनों से अपने मायके छोटिहां में गई हुई थीं। मृतिका मुन्ना देवी के पति स्वर्गीय सहजानंद शर्मा के भाई के बेटे ने मृतका के भाई और भतीजे पर संपत्ति को लेकर हत्या का आरोप