अमेठी: उमापुर गाना पट्टी में निःशुल्क नेत्र शिविर बना उम्मीद की किरण, 240 लोगों की जाँच, 17 मरीज ऑपरेशन हेतु रेफर
निःशुल्क नेत्र शिविर बना उम्मीद की किरण: उमापुर गाना पट्टी में 240 लोगों की जाँच, 17 मरीज ऑपरेशन हेतु रेफर अमेठी। विधानसभा क्षेत्र अमेठी के ग्राम उमापुर गाना पट्टी स्थित पंचायत भवन उस दिन सेवा, संवेदना और इंसानियत का केंद्र बन गया, जब सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वर्षों से आँखों की समस्या और आ