काजी मोहम्मदपुर थाना परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी सुशील कुमार ने की। इस अवसर पर एसडीपीओ नगर सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में फरियादी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सीधे एसएसपी के समक्ष रखी