देसरी: देसरी थाना पुलिस ने परिजनों से बिछड़े बच्चे को सुरक्षित थाने में रखा, परिजनों की तलाश जारी
Desri, Vaishali | Oct 14, 2025 देसरी थाना की पुलिस ने परिजनों से बिछरा हुआ बच्चें को थाना लाकर रखा सुरक्षित, पुलिस ने उस बच्चें को माँ तक पहुंचाने को लेकर तलाश करने में जुटी। बताया गया है मंगलवार को एक बच्चा को देसरी से डालय 112 की पुलिस ने थाना लाया है