दुर्ग: गनियारी दोहरे हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों के राज ने उजाड़ दी दो जिंदगियां, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
Durg, Durg | Oct 11, 2025 गनियारी दोहरे हत्याकांड का खुलासा,अवैध संबंधों के राज ने उजाड़ दी दो जिंदगियां,पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार,एक आरोपी फरार,दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गगने शनिवार शाम 5:30 बजे जानकारी देते हुए कहा कि घटना 6-7 मार्च 2024 की रात की है, जब वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।