पालकोट: पालकोट, बसिया व रायडीह में नाइट बल्ब सर्वे और रात्रि चौपाल का आयोजन
Palkot, Gumla | Nov 2, 2025 सीएचसी बसिया पालकोट व रायडीह में नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्त पट संग्रह अभियान) का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य फाइलेरिया (हाथीपांव) रोग के सूक्ष्म परजीवियों की पहचान कर संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समन्वित प्रयासों से कुल 78 रक्त पटों का संग्रह किया गया। और रात्रि चौपाल का आयोजन कर जागरूक किया