खकनार: बुरहानपुर में ‘मुस्कान स्पेशल मिशन’! 1 लापता बालिका बरामद, आदिवासी इलाकों में जागरूकता क्लास
बुरहानपुर पुलिस का “मुस्कान विशेष अभियान” DAY-1 से ही असर दिखाने लगा है। 01 नवम्बर को इस मिशन की शुरुआत हुई और पहले ही दिन खकनार थाना पुलिस ने करीब 3 महीने से गुम एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही ग्राम खड़की और चिडियामाल सहित आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम ने पहुंचकर बाल विवाह, बच्चों की शिक्षा, महिला अपराध, बच्चों