देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई सब स्टेशन के पीछे अज्ञात चोर ने डेड लाइन का तार ओर पीसीसी पोल चोरी कर लिया।दरअसल सहायक यंत्री अवध शर्मा ने देहात थाना पुलिस से सोमबार की रोज दोपहर करीब 1 बजे शिकायत करते हुए बताया कि आईटीआई सब स्टेशन के पीछे डेड लाइन का तार ओर पीसीसी पोल रखा हुआ था उसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया जिसके बाद देहात थाना पुलिस ने सहायक यंत्