दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वाहन मालिक को किया गिरफ्तार
सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने रविवार को एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है। वाहन से पुलिस को 32.72 ग्राम अफीम मिली थी। हालांकि अभी मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थानाधिकारी कैलाशचंद यादव ने बताया कि पुलिस ने वाहन मालिक कृष्णा यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी मुकुंदपुरा को गिरफ्तार किया है।