अटरू: क़वाई में आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ
Atru, Baran | Oct 10, 2025 आत्मनिर्भर भारत विषय पर मंडल संगोष्ठी का आयोजन माली धर्मशाला कवाई में हुआ कार्यक्रम, मुख्य वक्ता रहे गिर्राज नागर — स्थानीय स्तर पर रोजगार व नवाचार को बढ़ावा देने का किया आह्वान।कवाई कस्बे में मालीयान धर्मशाला में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर मंडल स्तरीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गिर्राज नागर खुरी मौजूद रहे।