पोड़ैयाहाट: बीडीओ ने बिरनिया में पीएम और अबुआ आवास की जांच की, एक महीने में पूरा न करने पर लाभुकों पर केस की चेतावनी दी
पोड़ैयाहाट बीडीओ ने बुधवार को बिरनिया में पीएम और अबुआ आवास की जांच किया । एक महीने के अंदर पूरा नहीं करने वाले लाभुको पर सर्टिफिकेट केश की चेतावनी दी है।बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि कई लाभुकों ने राशि भी ले ली है और वे आवास भी नहीं बना रहे हैं। जांच के दौरान बीडीओ श्री मुर्मू ने आवास निर्माण में धीमी गति पर नाराजगी जताई।