सरदारपुर: सरदारपुर में जनपद पंचायत के नवागत CEO जोशुआ पीटर ने पदभार ग्रहण किया, मारिषा शिंदे अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
सरदारपुर में जनपद पंचायत के नवागत सीईओ के रूप में जोशुआ पीटर ने जनपफ पंचायत सरदारपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। आपको बता दे कि जिला पंचायत सीईओ रविंद्र चौधरी ने आदेश जारी करते हुए जोशुआ पीटर को जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ के पद पर पदस्थ किया है।