मधेपुरा के जिलाधिकारी यानी डीएम अभिषेक रंजन ने रविवार को किसानों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लगाए गए फार्मर रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया। मालूम हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के बीड़ी रणपाल पंचायत में निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।