नोएडा: महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद
#NoidaNews #CrimeNews
नोएडा सेक्टर-24 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महिलाओं से टप्पेबाजी कर कीमती जेवर और नकदी ठगने वाले 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में कमल हसन, दिलशेर और वाजिद शामिल हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों से 🔹 2 पीली धातु की टॉप्स 🔹 1 पीला लॉकेट मय लाल-सफेद मोतियों की माला 🔹 ₹9780 नकद बरामद किया गया है। 👉 सभी आरोपी अलग-अलग जिलों से हैं और कई मामलों में पहले से वांछित चल रहे थे। #NoidaPolice #CrimeReport #Tapebaji