प्रतापगढ़: नगर पालिका बेल्हा के लिपिक को 87,500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, ईओ पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज एंटी करप्शन टीम ने प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका बेल्हा के लिपिक प्रशांत सिंह को शुक्रवार दोपहर 3 बजे नपा कार्यालय से 87,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह घूस ईओ अभिनव यादव के साथ मिलकर कार्य अनुमति दिलाने के बदले मांगी गई थी। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।