हनुमना: शासकीय कन्या छात्रावास हनुमना की अधीक्षिका की शिकायत पर सीईओ मनोज पटेल हटाए गए, आदेश जारी
Hanumana, Rewa | Sep 28, 2025 हनुमना शासकीय कन्या छात्रावास की अधिक्षिका पूनम कोल की शिकायत के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सीईओ मनोज पटेल को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।अब उनकी जगह पर पवन गोरैया को सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने आदेश जारी किया है। छात्राबास अधिक्षिका पूनम कोल सहित आधा दर्जन अधीक्षको ने कमिश्नर से शिकायत किया था।