माडा: कमिश्नर और आईजी रीवा ने इको एडवेंचर पार्क माड़ा का भ्रमण किया
जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आयें रीवा संभाग कमिश्नर बीएस जामोद एवं आईजी रीवा संभाग गौरव राजपूत ने सिंगरौली जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने माड़ा के ऐतिहासिक माड़ा गुफाओं तथा एडवेंचर पार्क का आज भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान कलेक्टर गौरव बैनल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री उनके साथ रहे।