इटावा: इकदिल कस्बा में लगे दशहरा मेले में युवक को बाइक टच होने पर दो युवकों ने झबिया मारकर फोड़ा सिर, जांच में जुटी पुलिस
Etawah, Etawah | Oct 3, 2025 शुक्रवार शाम 8 बजे नगला बंधा थाना इकदिल निवासी आशदीप पुत्र अजब सिंह 22 दशहरा मेला देखने इकदिल चौराहे पर शुक्रवार को शाम को जा रहे थे, इसी दौरान मेले में एक युवक से बाइक टच होने पर दो युवकों ने मारपीट कर हलवाई दुकान पर रखी झबिया उठाकर अर्शदीप के सिर पर हमला कर घायल कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में जुट गई।