प्रतापगढ़: सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय सपहा छात में पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्ट्री, पटाखों पर पानी डालकर किया गया नष्ट
प्रतापगढ़ जनपद के सपहा छात स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय के कमरों में अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसमें करोड़ों का माल बरामद किया गया। महाविद्यालय के अंदर इतना अवैध बारूद प्राप्त हुआ है कि यदि उसमें विस्फोट हो जाता तो विद्यालय की एक ईट भी सुरक्षित ना रहती। करीब एक कुंटल बारूद बरामद पुणे का दावा किया जा रहा है।