बड़नगर: सीएम के आगमन पर ग्राम नरसिंगा के पटवारी के अनुपस्थित रहने पर नायब तहसीलदार ने एसडीएम को भेजा निलंबन प्रस्ताव
बड़नगर चंबल नदी नरसिंगा में भीषण ट्रैक्टर हादसा हो गया था इसके बाद परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्राम पीरझलार पहुंचे थे यहां पर कलेक्टर, एसपी ,एसडीएम तहसीलदार, जिला पंचायत सीईओ ,जनपद सीईओ सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे लेकिन जहां पर घटना घटित हुई वहां के पटवारी ग्राम नरसिंगा के दीपक बोहरा पूरी तरीके से नदारत रहे।