नागौद: ग्रा.पं.ईचौल के चंदुओ टोला में पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद को आग लगाई, जबलपुर रेफर
Nagod, Satna | Dec 1, 2025 थाना उंचेहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत ईचौल के चंदुआ टोला में शिवानी बंशकार पति गुलशन बंस्कार उम्र लगभग 23 वर्ष खुद को लगाइ आग।बताया गया है पति की प्रताड़ना से तंग का कर उसने ऐसा कदम उठाया है।महिला को परिजनों ने शिविल अस्पताल मैंहर में किया भर्ती जहा से वह गम्भीर हाल में मेडिकल हॉस्पीटल जबलपुर हुई रेफर।