कांके: करमटोली के पास सड़क पर गिरा तार, ट्रैफिक पुलिस ने हटाया
Kanke, Ranchi | Oct 12, 2025 करमटोली के पास सड़क पर तार गिर गया। जानकारी मिलने के बाद रविवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रैफिक पुलिस ने तार को सड़क से हटा दिया। बता दें कि सड़क पर तार गिरने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तार गिरने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि रांची के कई इलाके में सड़क पर तार गिरने की सूचना मिलते रहती है।