अलवर: अलवर में खाद्य विभाग ने मिलावट की आशंका पर 140 किलो घी का सैंपल लेकर किया ज़ब्त
Alwar, Alwar | Oct 17, 2025 अलवर दीपावली के त्यौहार के मध्य नजर खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं आज शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 खाद्य विभाग की टीम ने शहर के घंटाघर स्थित एक डेरी में से मिलावट की आशंका पर 140 किलो घी को जप्त किया है