रावला: खानुवाली में अमृत धारी युवक के साथ की गई मारपीट, पगड़ी को सड़क पर फेंककर धार्मिक भावना को पहुंचाई ठेस
रावला थाना क्षेत्र के खानुवाली गांव में अमृतधारी सिख युवक के साथ जातिसूचक गालियां और पगड़ी अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। गांव 13 केएनडी निवासी गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि सदीप नाई और मागीलाल ने उसके साथ मारपीट की, मोबाइल तोड़ दिया और ₹1000 छीन लिए। आरोपियों ने उसकी पगड़ी उतारकर जमीन पर फेंकी और जातिसूचक गालियां दीं, जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत।