बाह: शिक्षक ने छात्र को डंडों से पीटा, परिजनों ने कोतवाली बाह में दी तहरीर
कस्बा बाह के नरहौली स्थित उर्जितम आर्यन शिक्षण विद्यालय में कक्षा 6 के छात्र अमित ने अध्यापक की शिकायत प्रधानाचार्या मंजू रानी से की। शिकायत से नाराज़ अध्यापक ने छात्र की डंडों से पिटाई कर दी। शनिवार शाम करीब 4 बजे परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली बाह में तहरीर दी है।