बाराचट्टी: बाराचट्टी मनरेगा भवन में 20 सूत्री बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा, तिलेटाड़ में आजादी के बाद भी सरकारी विद्यालय नहीं
बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित सोमवार को तकरीबन 2:00 बजे दिन में मनरेगा भवन में 20 सूत्री की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल जवाब हुए बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत पतलूका पंचायत के सुदूरवर्ती गांव तिलेटाड़ का विकास से संबंधित मुद्दा छाया रहा यहां आजादी के बाद आज तक सरकारी विद्यालय नहीं बन सका है जिसको लेकर ग्रामीणों में आज भी टिस है ।