मुरहू: मुरहू पुलिस ने अवैध अफीम के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
Murhu, Khunti | Sep 5, 2025 मुरहू पुलिस ने शुक्रवार को गुल्लू बाजारतांड में आमसभा कर लोगों को अवैध अफीम के कारोबार को नहीं करने की अपील की. पुअनि कंचन कुमार कुशवाहा ने ग्रामीणों से आय दोगुनी करने को लेकर मौसमी खेती करने की अपील की.