भांडेर: सिकन्दरपुर मौजे के किसानों ने सड़क की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय में सीईओ से शिकायत की
Bhander, Datia | Sep 23, 2025 तहसील के सिकंदरपुर मौजे के किसानों ने खेत तक जाने के लिए सड़क की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को जनपद पंचायत सीईओ सुमन चक से शिकायत की है। मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे किसानों ने बताया कि हमारी जमीन में सिकंदरपुर मौजे में है। जब से हाईवे रोड का नया ब्रिज बना है तब से हमारे खेत पर जाने के लिए रास्ता नही बचा है जिस कारण हम लोग खेत पर नहीं पारहे है