दतिया नगर: पार्षद को फंसाने के लिए रचा षड्यंत्र, घर में करवाई फर्जी फायरिंग, खुद फंसा, SDOP ने किया साजिश का पर्दाफाश
दतिया की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनगर फाटक पर 28 अक्टूबर को एक फायरिंग की घटना हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसका खुलासा दतिया एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा जैन ने शुक्रवार शाम किया है इसकी जानकारी प्राप्त वीडियो से आज शनिवार सुबह 6 बजे मिली । मामले को लेकर थाना कोतवाली में फरियादी प्रताप अहिरवार निवासी चूनगर फाटक बाहर, शिवम टॉकीज़ के पास