खानपुर: खानपुर CBEO सियाराम नागर ने खानपुर क्षेत्र के गाँवों के राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
खानपुर CBEO सियाराम नगर में आज शुक्रवार को दोपहर 3:30 के लगभग खानपुर क्षेत्र के मऊ बोरदा,पीपल्दा, चितावा आदि गाँवों के राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शाला संबलन किया, उन्होंने शिक्षकों को प्रखर राजस्थान दो अभियान के अंतर्गत 92 दिवसीय कार्य योजना के अनुसार पठन-पाठन, पोषाहार ,शौचालय की साफ सफाई व 10 नवम्बर तक 80% कोर्स करने के दिशा निर्देश प्रदान किये ।