कार्तिक पूर्णिमा को लेकर परसा थाना के बलिगांव मठिया से महंत श्री श्री108राम वचन दास जी महाराज अपने सेवकों संग रविवार को तीन बजे हरिहर क्षेत्र सोनपुर के कालीघाट पहुंचे और टेंट लगाकर खालसा प्रारंभ किया।दर्जनों श्रद्धालुओं व साधुओं को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है।समाजसेवी लालबाबू पटेल ने घाट पर अधूरी सफाई और बारिश से बने गढ़ों पर नाराजगी जाता है उन्होंनेकहा कि