गया टाउन सीडी ब्लॉक: डेल्हा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फीलिंग मांझी नामक एक आरोपी को किया गिरफ्तार
डेल्हा थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में फरार चल रहे एक आरोपी फीलिंग मांझी को गिरफ्तार किया है। यह घटना कल की है, जिसमें आपसी विवाद के चलते एक महिला के घर में जबरदस्ती घुस कर गाली गलौज करने और लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया गया था। यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी मोहल्ले का है। इसकी खुलासा डेल्हा थाना अध्यक्ष देवराज इंद्र ने दी।