जगाधरी: दिल्ली ब्लास्ट के बाद डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने इंटरस्टेट नाकों पर बढ़ाया पहरा, हथिनीकुंड बैराज पर पुलिस तैनात
दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्लास्ट की घटना के बाद हरियाणा के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं। यमुनानगर में हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों की पालना होती नजर आ रही है। यमुनानगर जिला कलानौर और हथनीकुंड बैराज पर उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। हथनीकुंड बैराज और उसके आगे लगता ताजेवाला नाके पर प्रताप नगर पुलिस ने 6-6 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।