जगाधरी: प्रह्लादपुर में पिछले 1 महीने से गंदा पानी आने से परेशान है कॉलोनी वासी शिकायत पर भी नहीं हो रहा समाधान#Jansamasya
कालोनी वाले लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से पीने का गंदा पानी आ रहा है। जिसमें सीवरेज का पानी भी मिक्स हो रहा है। जिसकी वजह से कहीं घरों में तो लोग बीमार भी हैं शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा। कर्मचारी आते हैं और चले जाते हैं मगर समाधान नहीं हो रहा। जिसको लेकर उन्हें प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग की है।