जगाधरी: पोक्सा गांव में लावारिस मिले युवक को बराड़ा पुलिस ने रेस्क्यू कर मगरपुर आश्रम में छोड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया व्यक्ति की दिमागी हालत को ठीक नहीं लग रही जो अपना स्पष्ट रूप से पता नहीं बता पा रहा। जिसकी वजह से इसे मेडिकल कराने के बाद आश्रम में छोड़ा गया है क्योंकि इस तरह के यहां पहले भी लोग रहते हैं। वही आश्रम के संचालक को ने भी व्यक्ति को पहचानने की लोगों से अपील की है ताकि व्यक्ति अपने घर पहुंच जाए।