जगाधरी: प्रताप नगर हादसे के बाद भी रोडवेज चालकों ने नहीं लिया सबक, रादौर में सड़क से उठा रहे सवारियां, हो सकता है हादसा
रोडवेज बस चालक लगातार जो है वही गलती दोबारा कर रहे हैं। राठौर में भी बस स्टैंड पर बस को न लगाकर सड़क से ही सवारियों को उतार कर वहीं से उठाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों में चढ़ते हैं तो कोई हादसा हो सकता है। पिछले दिनों प्रताप नगर में हादसे में पांच छात्रों घायल तो एक की मौत हो गई थी।