नगर: कस्बे में मिठाई की दुकान पर पनीर खरीदने के बाद भुगतान को लेकर हुई कहासुनी, दुकानदार पर हमला, तीन घायल, एक रैफर
बृजनगर कस्बे के गांव मुंडिया मोड़ पास मौजूद सत्येंद्र मिष्ठान भंडार की दुकान पर कुछ अज्ञात लोग पनीर खरीदने आए जिसके बाद उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया बाद में आपसी कहासुनी हुई जिसके बाद लगभग 8_10 लोगों ने दुकानदार ओर उनके परिजनों पर हमला कर दिया जिसमें तीन जने गंभीर घायल हो गए।एक को जिला अस्पताल किया रैफर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली।।