चतरा: जपुआ गांव: गंगा स्मारक उच्च विद्यालय हेतु दान की भूमि चिन्हित करने पहुंचे सीओ
Chatra, Chatra | Nov 4, 2025 चतरा जिले के गिद्धौर के जपुआ गांव स्थित गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के लिए दान में दिए गए भूमि का चिन्हित करने को लेकर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा जपुआ पहुंचे।यहां दिए गए भूमि का खाता,प्लॉट संख्या का मिलान करके चिन्हित किए।सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने सोमवार के चार बजे बताया की गांव के 20 रैयतों ने 1963 ई. में 3 एकड़ 77 डिसमिल जमीन दान में राजपाल को लिख दिया है।