तिलहर: नगर में UPPCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए, कोतवाल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दरअसल यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आज आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष एवं नकल विहीन वातावरण में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां को पहले ही मुकम्मल कर लिया था। परीक्षा के लिए तिलक नगर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनका आज कोतवाल ने निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।