सिरौली गौसपुर: कटक गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को पीटा, मारपीट पीड़ित ने रामनगर थाना पुलिस से की शिकायत
कटक गांव के निवासी विनय ने बताया हमारा भाई दीपू वर्मा की दुकान पर पान मसाला लेने गया था पुरानी रंजिश को लेकर हमारे विपक्षी हंसराज,उत्तमअतुलअमर सिंह ने भद्दी भद्दी गालियां देने के विरोध करने पर बांका व लोहे के राड से हमला कर दिया भाई अरविंद का सर फट गया पीड़ित व्यक्ति ने थाना रामनगर पुलिस से शिकायत आज आज दिन बृहस्पतिवार समय लगभग4:00बजे पुलिस जांच में जुटी है