सीहोर नगर: फिल्म कलाकार अरहान पटेल सीहोर पहुंचे, लिसा टॉकीज परिसर में विधायक समेत कई लोगों ने किया स्वागत
सीहोर: फिल्म कलाकार अरहान पटेल सीहोर पहुंचे लिसा टॉकीज परिसर में किया जा रहा है स्वागत सम्मान विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद. रविवार को करीब 3:00 बजे फिल्म कलाकार अरहान पटेल सीहोर पहुंचे हैं, अरहान पटेल की फिल्म तू मेरी पूरी कहानी शुक्रवार को रिलीज हुई है वह सीहोर के निवासी हैं सीहोर पहुंचने पर उनका स्वागतसम्मान किया गया