पकड़ीदयाल नगर पंचायत में बुधवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान में देरी और ठंड से बचाव के संसाधन नहीं मिलने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य भी ठप कर दिया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। जानकारी बुधवार दोपहर करीब 02 बजे मिली।