शादी के 10 साल बाद, 2 बच्चों की मां बनीं CA, 5 बार फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी
2 नन्हे बच्चों की मां काजल ने ICAI एग्जाम को 5वें अटेंम्ट में क्लियर कर CA बनने में कामयाबी हासिल की। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी। उनकी इस सफलता के बाद घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।