बुरहानपुर: कायाकल्प की नेशनल टीम बुरहानपुर में, तीन दिवसीय दौरे पर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का करेगी आंकलन
बुरहानपुर जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन करने के लिए कायाकल्प की नेशनल टीम तीन दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर आएगी। जिसको लेकर जिला अस्पताल में अंतिम चरण में तैयारी चल रही है। अस्पताल परिसर सहित हर वार्ड में रंग रोगन कर साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। जिला अस्पताल अधिकारियों के अनुसार 28 से 30 अक्टूबर तक कायाकल्प की नेशनल टीम आएंगी।