शामली: शामली की जैन धर्मशाला में मुनि श्री 108 विव्रत सागर के सानिध्य में धार्मिक प्रवचन का आयोजन
Shamli, Shamli | Nov 5, 2025 बुधवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली शहर की जैन धर्मशाला में मुनि श्री 108 विव्रत सागर के सानिध्य में धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया। मुनि श्री ने कहा कि आत्मा को सच्चा स्वामी मानना ही आध्यात्मिक जीवन का मूल तत्व है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति अपने भीतर स्थित गुरु, भगवान और साधु की पहचान करता है, तभी वह वास्तविक आत्म-ज्ञान के मार्ग पर बढता है।