पाटी: चम्पावत के देवीधुरा में पूड़ी तलने के दौरान कढ़ाही में गिरे 7 लोग झुलसे, 4 को हायर सेंटर रेफर किया गया
देवीधुरा - क्षेत्र के कनवाड़ गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऊपरी मंजिल का लकड़ी का फर्स ( लकड़ी की पाल ) टूट गया और सब लोग ऊपर मंजिल से नीचे आ गिरे । नीचे भूतल के कमरे में पूड़ी तलने का कार्यक्रम चल रहा था । लोग नीचे गिरे तो उबलती चासनी से भरी कढ़ाही अचानक पलट गई । घटना में आसपास मौजूद सात लोग बुरी तरह झुलस गए , जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई