मरौना: मरौना प्रखंड कार्यालय बेलही में BDO रचना भारतीय ने बूथ लेवल अधिकारियों के साथ की बैठक
Marauna, Supaul | Oct 25, 2025 मरौना प्रखंड कार्यालय बेलही में bdo रचना भारतीय द्वारा सभी बूथ लेवल अधिकारी और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई.शनिवार की शाम 4बजे बीडीओ रचना भारतीय ने बताई कि बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्रवार मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई.पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बिएलओ निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्ची वितरण करें साथ ही, सभी सेक्टर प